Founder
पंडित राजकुमार बाजपेयी
लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश , गुजरात, उड़ीसा , छत्तीसगढ़ , बिहार, एवं कर्नाटक आदि प्रदेश में सक्रिय एक भारतीय राजनीतिक दल है। जिसकी स्थापना फरवरी माह 2015 को युवा जन समूह के साथ हुई। जिसका पंजीकरण 27.01.2017 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पंजीकृत किया गया, लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी युवा सोच के आदर्श स्वामी विवेकानंद जी की विचारधारा को लेकर देश में सक्रिय है।
पार्टी समान शिक्षा, समान स्वास्थ्य , हर गरीब को आरक्षण, किसान की दोगुनी आमदनी, एवं हर युवा को रोजगार जैसे मुख्य एजेंडे को लेकर प्रदेश एवं देश में कार्य कर रही है।
पार्टी समान शिक्षा, समान स्वास्थ्य , हर गरीब को आरक्षण, किसान की दोगुनी आमदनी, एवं हर युवा को रोजगार जैसे मुख्य एजेंडे को लेकर प्रदेश एवं देश में कार्य कर रही है।


राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी
राजेश प्रसाद सिंह
एक अभिनेता , बिज़नेसमेन सामाजिक कार्यकर्ता , जनहित हेतु स्थापित की गई राजनीतिक ‘ लोकतांत्रिक युवा शक्ति पार्टी ‘ में पुरी सक्रियता से काम करते हुए अपने जीवन के उद्देश्य को साकार कर अपना मानव जीवन सफ़ल बनाने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हूँ । अपनी पार्टी के माध्यम से पूरी निष्ठा , ईमानदारी , समर्पण , अपने तन – मन – धन से मानव सेवा और समाज सेवा में अग्रसर हूँ । पार्टी के समस्त कार्यकर्ता के साथ मिलकर समाज के मुख्य मुद्दों पर काम करना , मेरी प्राथमिकता है जिसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूँ । अधिकतर लोगों को , विशेषकर रूरल एरिया में , जहाँ कम पढ़े लिखे लोगो को अक्सर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनता के हित के लिए लागू की गई परियोजनाओं की जानकारी नही होती है , उन तक सारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभ दिलाने के लिए प्रयत्नशील हूँ । साक्षरता अभियान पर ज़ोर देकर , शिक्षा उपलब्ध कराकर बेरोज़गारी कम करना , विशेष कर कन्याओं एवं महिलाओं को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाना , ज़रूरतमंद को जीवन के लिए आवश्यक रोटी , कपड़ा और मकान के लिए हर संभव प्रयास कर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध हूँ ।
हमारे भारत देश के हित के लिए जिन देशभक्तों एवं क्रांतिकारियो ने अपने जीवन का बलिदान दिया है , वर्तमान में आज उनके वंशज जिस विषम परिस्थिति में गुमनाम ज़िंदगी जी रहे है उन्हें सम्मानपूर्वक उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत हूँ ।
नाम – राजेश प्रसाद सिंह
पिताश्री :- स्वर्गीय सुरेश प्रसादजी सिंह ।
माताजी :- स्वर्गीय तारादेवी जी सिंह ।
योग्यता – स्नातक
हमारे भारत देश के हित के लिए जिन देशभक्तों एवं क्रांतिकारियो ने अपने जीवन का बलिदान दिया है , वर्तमान में आज उनके वंशज जिस विषम परिस्थिति में गुमनाम ज़िंदगी जी रहे है उन्हें सम्मानपूर्वक उनका अधिकार दिलाने के लिए प्रयासरत हूँ ।
नाम – राजेश प्रसाद सिंह
पिताश्री :- स्वर्गीय सुरेश प्रसादजी सिंह ।
माताजी :- स्वर्गीय तारादेवी जी सिंह ।
योग्यता – स्नातक
निवास :- दिव्य स्तुति , बी – 202 , फिल्मसिटी रोड , गोरेगाँव ( पूर्व ) मुंबई ।
मोबाइल संपर्क :- 9930423606